WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जूनियर अकाउंटेंट और संगणक परीक्षा 2023 एग्जाम डेट और सीईटी कट ऑफ मार्क्स

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 तथा दिनांक 3 मार्च 2024 को आयोजित की जाने वाली संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण करने बाबत।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व रेखा का संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 तथा दिनांक 3 मार्च 2024 को आयोजित की जाने वाली संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन नीचे दी गई तालिका में अंकित कार्यक्रम अनुसार क्या जाना प्रस्तावित है अतः दिनांक 5 दिसंबर 2023 तक परीक्षा केदो की सूची आवश्यक रूप से भिजवाने का श्रम करें –

संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 एवं कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का दिन व समय एवं परीक्षा केंद्र का नाम –

क्रम संख्यापरीक्षा का नामपरीक्षा की दिनांकपरीक्षा का समयजिला मुख्यालयों के नाम जहां परीक्षा आयोजित होगी
1कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार का संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023
पेपर –1
11.02.2024
(रविवार),



पेपर – 2
11.02.2024
(रविवार)

10:00 Am से 12:30 pm तक

3:00 PM से 5:30 pm तक
जयपुर अजमेर कोटा




जयपुर अजमेर कोटा
संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 202303.03.202410:00 AM से 12:00 PM तकजयपुर अजमेर कोटा उदयपुर बीकानेर जोधपुर भरतपुर

संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 एवं कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार के लिए परीक्षा केंद्रों के चयन हेतु दिशा निर्देश –

1. परीक्षा आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र के चयन में प्राथमिकता सरकारी संस्थाओं को देते हुए इसके पश्चात प्रतिष्ठित स्वच्छ छवि वाले निजी संस्थाओं को शामिल किया जाए।

2. परीक्षा केंद्र के चयन के समय उनकी विगत पृष्ठभूमि, शिकायत करता द्वारा की गई शिकायत की वस्तु स्थिति, विजिलेंस या इंटेलिजेंस टीम की रिपोर्ट तथा निजी संस्थाओं के मालिकों द्वारा हस्तक्षेप तथा अनुचित साधनों/तरीकों से संबंधित विविध घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए सर्वाधिक उपयुक्त शिक्षा केंद्रो का ही चयन किया जाए।

3. उक्त परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अत्यधिक होने से तथा इसे सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु इसके अनुरूप बैठक क्षमता तथा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना अत्यावश्यक है अतः पूर्ण प्रयास कर तदनुसार परीक्षा केंद्रो का चयन कर व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।

4. जिस संस्था में पूर्व में आयोजित किसी परीक्षा में कर्मचारियों की मिली भगत से या बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां या नकल करने की पृष्ठभूमि रही हो तो उसका चयन परीक्षा केंद्र के लिए नहीं किया जाए।

परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करने हेतु जारी दिशा निर्देश –

  • सूची में संस्था का नाम व पता सही व पूर्ण अंकित होना सुनिश्चित किया जावे जिससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा दिवस को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी ना हो।
  • यदि किसी के परीक्षा केंद्र के नाम व पते के विवरण एवं वर्तनी,टेलीफोन, मोबाइल नंबर आदि में कोई परिवर्तन अपेक्षित हो तो उसे सही करके पीले बैकग्राउंड में दर्शाए।
  • सूची में कहीं किसी परीक्षा केंद्र की दोहरी प्रविष्टि तो नहीं हो गई है इससे उस परीक्षा केंद्र के लिए अभ्यर्थियों का दोहरा आवंटन होने से बैठक व्यवस्था नहीं हो पाएगी अतः डुप्लीकेट प्रविष्टि वाले परीक्षा केंद्र को लाल रंग के बैकग्राउंड में दर्शाए।
  • परीक्षा केदो पर बिजली, पीने का पानी,फर्नीचर ,रैंप ,साफ सफाई, टॉयलेट,कक्षाओं के खिड़की दरवाजे दुरस्त एवं भवन में सुरक्षा की दृष्टि से उचित व्यवस्था हो।
  • परीक्षा कक्षा में 24 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था ही प्रस्तावित की जावे। यदि कोई ऐसा हॉल परीक्षा कक्षा के रूप में प्रस्तावित किया जावे जिसमें 48 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था हो तो उसे काल्पनिक रूप से दो कक्षा में विभाजित माना जाकर गणना की जावे। कोई भी कक्ष ऐसा नहीं लिया जाए जिसमें 24 से कम अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था हो।
  • परीक्षा केंद्रों का चयन कर प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व संस्था प्रधान से उपरोक्त परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथि को परीक्षा केंद्र उपलब्ध होने की सहमति अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले। यह सुनिश्चित किया जावे की परीक्षा केंद्र में अन्य कोई गतिविधि व कार्यक्रम परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि को आयोजित नहीं हो रहा है।

संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 एवं कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का नाम व परीक्षार्थी की संख्या –

क्रम संख्याजिला मुख्यालय का नामकनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023 के कुल अभ्यर्थियों की संख्यासंगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के कुल अभ्यर्थियों की संख्या
1जयपुर60,00070,000
2अजमेर15,00020,000
3कोटा15,00020,000
4उदयपुर30,000
5बीकानेर15,000
6जोधपुर20,000
7भरतपुर20,000
Total 90,0001,95,000

जूनियर अकाउंटेंट और संगणक परीक्षा 2023 इंर्पोटेंट लिंक्स

डाउनलोड नोटिस – click here

latest education news – click here

join whatsapp group – click here

join telegram chanal – click here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment