WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Assam rifle technical and tradman recruitment 2023: असम राइफल्स में टेक्निकल और ट्रेडमैंस के लिए विज्ञप्ति जारी

Assam rifle technical and tradman recruitment 2023: असम राइफल्स में टेक्निकल और ट्रेडमैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमेंस भर्ती 2023 का 161 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Assam rifle टेक्निकल और ट्रेडमेंस भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक पेज के नीचे उपलब्ध कर दिया है।

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमैंस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भरे जा सकेंगे

Assam rifle technical and tradman recruitment 2023

असम राइफल टेक्निकल एंड ट्रेडमैन’एस भर्ती 2023 के लिए योग्यता,आयु सीमा,आवेदन शुल्क आदि समस्त जानकारियां पैराग्राफ में नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले।

Assam rifles technical and tradsman recruitment 2023 notification

Assam rifle technical and trademens recruitment 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 का आयोजन कुल 161 पदों के लिए किया जा रहा है।

असम राइफल टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होंगे व इसके लिए अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 तक रखी गई है।

असम राइफल टेक्निकल एंड ट्रेडमैन भर्ती 2023 के फिजिकल एक्जाम का आयोजन 18 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।

Assam rifle technical and tradesman recruitment 2023 overview

Bharti boardAssam rifles recruitment board
post nametechnical and treadmains
total vacancies161 post
job locationall India
mode of applicationonline
apply form date21 October to 19 November 2023
physical date18 December 2023
official websiteAssamrifles.gov.in

Assam rifle technical and treadmains recruitment 2023 age limit

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमैंस भर्ती 2023 में पदों के अनुसार आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Post nameAge limit
Bridge and road18 – 23 years
personal assistant18 – 25 year
religious teacher18 –30 years
lineman field18 –23 years
recovery vehicle mechanic18 – 25 years
electrical and mechanical18 – 30 years
draughtsman18 –25 years
plumber18 – 23 years
x-ray assistant18 – 23 years
suryevor ITI 20 –28 years

असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेडमेंस आवेदन शुल्क/एप्लीकेशन फीस

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमैन भर्ती 2023 में ग्रुप B के पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रखा गया है जबकि ग्रुप C के पदों के लिए आवेदन ₹100 रखा गया है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदनशील का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

CategoryFees
GEN/OBC/EWSgroup B – 100 Rs
group C – 200 Rs
SC/ST/FEMALE/EXERs. 0 Rs
mode of payment Online

Assam rifle technical and trademens vacancy 2023 education qualification

असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेडमैन भर्ती 2023 के लिए शिक्षण योग्यता विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है –

Bridge and road

• matric or equivalent from a recognised board or university.

• diploma in civil engineering from a recognised institution for bride and road.

religious teachers

  • graduation with madhyama in Sanskrit or bhusan in Hindi.

personal assistant

  • 12th standard or intermediate or equivalent.
  • skill test norms on computer: (1) dictation: 10 minites at 80wpm and Transcription time 50 minites in English or 65 minites in hindi on computer

X–Ray assistant

  • 10+2 pass with diploma in radiology from a recognised board or University.

Plumber

  • 10th class pass from a recognised board with industrial training institute certificate in plumber trade from a recognised institute.

electrician and mechanical

  • bachelor degree in electrical and mechanical or civil engineering from a recognised University.

lineman field

  • 10th class pass from a recognize board with industrial training institute certificate in electrician trade from a recognise institute.

recovery vehicle mechanic

  • 10th class pass from a recognize board with industrial training institute certificate in recovery vehicle mechanic for recovery vehicle operator from a recognite institute

draftsman

  • 10 + 2 or equivalent pass and 3 years diploma in architectural assistantship from any recognised polytechnic College

Surveyor ITI

  • 10th class pass from a recognise board with industrial training institute certificate in surveyor trade from recognised institute.

Assam rifle technical and tradesmans Bharti 2023 selection process

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमेंस भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • physical measurement test (PMT) & physical efficiency test (PET)
  • written exam
  • skill test
  • document verification
  • medical examination

Assam rifle technical and trademans recruitment 2023 physical test

  • (A) all India except Ladakh Region: (1) for male candidates – 5 km run to 24 minites (2) for female candidates – 1.6 km run in 8.30 seconds.
  • (B) ladakh region: (1) for male candidates – 1.6 km in 7.00 minites (2) for female candidates – 800 meter run to 5 minites.

Trade Test (skill Test) : PET/PST एग्जाम के बाद ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड टेस्ट एग्जाम के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। ट्रेड कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

written Test : असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेडमैंस एग्जाम 2023 मे प्रश्न पत्र कुल 100 अंको का होगा। इसमें सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे जबकि एससी एसटी ओबीसी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे। इसके बाद अगले चरण के लिए रिक्तियां की संख्या से चार गुना अभ्यर्थीयो को पास किया जाएगा।

Assam rifles Bharti 2023 required documents

असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेडमेंस भर्ती 2023 का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है –

  • दसवीं कक्षा की अंक तालिका।
  • 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
  • डिप्लोमा / डिग्री / ग्रेजुएशन की मार्कशीट।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
  • अभ्यर्थी का फोटो और सिग्नेचर।
  • हिंदी को दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता हो।

how to apply for assam rifles technical and treadmans recruitment 2023

Assam rifles technical and trademan’s recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। असम राइफल टेक्निकल एंड ट्रेडमैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई जारी है। नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक पेज के नीचे दिया गया है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर recruitment के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Assam rifles technical and treadmans recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • अभ अभ्यर्थी को apply online के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरना है।
  • फिर अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर अपलोड करने है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

असम राइफल भर्ती 2023 इंर्पोटेंट लिंक्स

Apply online – click here

official notification – click here

official website – Click Here

join WhatsApp group – click here

join Telegram chanal – click here

FAQ’s

for assam rifles technical and treadmans recruitment 2023

असम राइफल टेक्निकल एंड ट्रेडमैन भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे ?

असम राइफल टेक्निकल एंड ट्रेडमैन 2023 के ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से 19

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment