WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023 इन हिंदी

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023 – राजस्थान बीएसटीसी 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने के साथ ही राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द करा लिया जाएगा। अभ्यर्थी सिलेबस के अकॉर्डिंग ही अपनी तैयारी करें। सिलेबस के समस्त टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें। और सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करें। राजस्थान बीएसटीसी 2023 के सिलेबस व परीक्षा पैटर्न से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस पैराग्राफ में नीचे भी जारी है। राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023 की पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक भी आपको नीचे दिया गया है।

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा पैटर्न व सिलेबस आपको नीचे टॉपिक वाइट टॉपिक दिया जा रहा है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 में 4 भाग होंगे होंगे। चारो भागों का टॉपिक वाइज सिलेबस नीचे दिया जा रहा है।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द करवाया जाएगा। इस परीक्षा में विद्यार्थियों से 600 अंकों के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। और गलत सवाल के लिए नेगेटिव मार्किंग का अंकन नहीं किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित परीक्षा पैटर्न व टॉपिक वाइज सिलेबस नीचे दिया जा रहा है।

परीक्षा का मोड – ऑफलाइन

कुल मार्क् – 600 अंक

प्रवेश परीक्षा का स्तरराजस्थान

नेगेटिव मार्किंग – नहीं की जाएगी

परीक्षा की अवधि – 3 घंटे

प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक का

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न 2023

विषयप्रश्नअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान की जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
अंग्रेजी2060
हिंदी(वैकल्पिक)3090
संस्कृत(वैकल्पिक)3090

राजस्थान बीएसटीसी पाठ्यक्रम 2023

राजस्थान बीएसटीसी पाठ्यक्रम 2023 जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से 600 अंकों के कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। सिलेबस के चार भाग निम्न है।

मानसिक योग्यता (mental ability) – 50 प्रश्न 150 अंक के

  • तार्किक योग्यता (reasoning)
  • एनालॉजी (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • विभेदीकरण (discrimination)
  • संबंधता (relationship)
  • विश्लेषण (analysis)
  • तार्किक चिंतन (logical thinking)

राजस्थान की सामान्य जानकारी – 50 प्रशन 150 अंक के

  • ऐतिहासिक परिदृश्य
  • राजनीतिक परिदृश्य
  • कला संस्कृति और साहित्य
  • आर्थिक पक्ष
  • भौगोलिक पक्ष
  • लोकजीवन
  • सामाजिक पक्ष
  • पर्यटन पक्ष

शिक्षण अभिक्षमता (teaching aptitude) – 50 प्रश्न 150 अंक के

  • शिक्षण अधिगम(teaching learning)
  • नेतृत्व गुण(leadership quality)
  • सृजनात्मकता(creativity)
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन(continuous and comprehensive evolution)
  • संप्रेषण सामाजिक संवेदनशीलता(communication skills)

भाषा योग्यता (language ability) – कुल प्रश्न 50

अंग्रेजी (English) – 20 प्रश्न 60 अंक के

  • Comprehension
  • Sporting errors
  • Narration
  • Preposition
  • Articles
  • Connectives
  • Correct of sentence
  • Kind of sentence
  • Sentence completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Spelling errors

हिंदी (Hindi) – 30 प्रश्न 90 अंक के

  • शब्द ज्ञान
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्ध एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे और कहावतें
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

संस्कृत (Sanskrit) – 30 प्रश्न 90 अंक के

(केवल संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए)

  • स्वर
  • व्यंजन
  • उच्चारण स्थान
  • शब्द रूप (अकारांत पुल्लिंग, अकारांत स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग)
  • धातु रूप (लट् लकार, लोट लकार, विधिलिंग लकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर संधि,व्यंजन संधि एवं विसर्ग संधि)

बीएसटीसी सिलेबस 2023 डाउनलोड हिंदी पीडीएफ

यहां पर हमने अभ्यर्थियों को बीएसटीसी सिलेबस की हिंदी पीडीएफ उपलब्ध करवाइ हैं। विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक से सिलेबस की हिंदी पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। यह पीडीएफ अभ्यर्थियों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। और इस पीडीएफ की भाषा बिल्कुल सरल है।

बीएसटीसी सिलेबस 2023 इंपोर्टेंट लिंक्स

•  बीएसटीसी सिलेबस 2023 हिंदी पीडीएफ डॉउनलोड – क्लिक हियर

राजस्थान बीएसटीसी ऑफिशियल वेबसाइट – click here

• बीएसटीसी नोटिफिकेशन 2023 – click here

• ज्वाइन whatsapp ग्रुप  – click here

• ज्वाइन Telegram चैनल – click here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment