WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan CET 2023 result,cutoff marks,notification, eligibility, criteria

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 notification, eligibility –

 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 notification: राजस्थान में अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा में भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाती है। कई बार नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के पद पर चयन के स्तर पर भी भर्तियां की जाती है इन पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है एवं परीक्षा प्रक्रिया में शामिल होना पड़ता है जिससे बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्मान पात्रता परीक्षा CET (common eligibility test) आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है।Rajasthan CET 2023 result,cutoff marks,
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 notification-

 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 notification: राजस्थान में राजकीय सेवाओं में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी को बार-बार आवेदन करने,परीक्षा में सम्मिलित होने,आवेदन शुल्क एवं परीक्षा हेतु यात्रा की वैधता भर्ती संस्थाओं द्वारा अलग-अलग पद हेतु परीक्षा आयोजित करने से होने वाले समय श्रम एवं धन को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा यानी समान पात्रता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 eligibility –

 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 eligibility: राज्य में समान पात्रता परीक्षा प्रावधान को लागू करने के लिए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं –
अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के गैर तकनीकी पदों की प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए समान पात्रता परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा। किसी भी अभ्यर्थी को समान पात्रता परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर किसी पद की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र माना जाएगा।
स्नातक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण योग्यताओं के आधार पर पदों के लिए प्रथक प्रथक कोमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
 


Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 किसके द्वारा आयोजित किया जाएगा-

 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021: समान पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन सामान्यतः वर्ष में एक बार किया जाएगा।Rajasthan CET 2023 result,cutoff marks,
 
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 question paper –

 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 question paper: समान पात्रता परीक्षा एक चरणीय बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र पर आधारित होगी यानी इसमें जितने भी प्रसन्न होंगे वह बहुविकल्पीय होंगे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित होने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों के अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा इस परीक्षा हेतु कोई न्यूनतम उत्तरण अंक नहीं होंगे जब भी किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।
 
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 validity –

 
 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021: समान पात्रता परीक्षा में अर्जित अंको की वैधता की अवधि 3 वर्ष की रहेगी अर्थात् कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में एक बार परीक्षा देने के बाद संबंधित पदों के लिए आवेदन हेतु पात्र माना जाएगा। परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है। आयु संबंधित एवं पात्रता के आधार पर कोई भी व्यक्ति अपनी रैंकिंग सुधारने कितनी भी बार समान पात्रता परीक्षा में भाग ले सकता है इस अवसर अधिक अंक अर्जित करेगा उसे पात्रता गिना जाएगा।
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 age limit-

 
 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 age limit: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए आयु अन्य मापदंडों के संबंध में राज्य में प्रचलित भर्तियों के अनुसार आरक्षण प्रावधान लागू होंगे। इस प्रकार सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग आयु सीमा रहेगी।
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 one time registration –

 
Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 one time registration: समान पात्रता परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा के समय किसी भी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को अब बार-बार आवेदन नहीं करने पड़ेंगे इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिसमें राजस्थान में होने वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थी एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद में दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा। इस प्रकार अभ्यर्थियों के धन व समय की बचत होगी।
 
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 किस किस पोस्ट पर लागू होंगे-

 
समान पात्रता परीक्षा लगभग 20 से ज्यादा पदों पर लागू होंगे जिन की समस्त जानकारी हमें नीचे बता रखी है –
 

Graduate level(स्नातक स्तर) – 12 सेवाओं के 16 पदों के लिए स्नातक स्तर की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जो निम्न है –

पटवारी, हॉस्टल अधीक्षक ग्रेड सेकंड,ग्राम विकास अधिकारी,डिप्टी जेलर,असिस्टेंट जेलर, ग्रामीण विकास विभाग में कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग ,कोऑर्डिनेटर सुपरवजन,बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर,महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज ऑफिसर, मैनेजर इंडस्ट्रियल एस्टेट, इंडस्ट्रीज इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट,राजस्व विभाग में टीआरएस, जिलादार,जूनियर अकाउंटेंट के पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जो स्नातक स्तर की होगी यह लेवल प्रथम के अंतर्गत शामिल की गई है।
 
 

Senior secondary level (12वीं) – 8 सेवाओं के 8 पदों के लिए सीनियर सेकेंडरी लेवल की समान पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा यह 8 पद निम्न है –

लेबोरेटरी इंचार्ज,फॉरेस्टर, हॉस्टल अधीक्षक,सचिवालय में क्लर्क ग्रेड सेकंड,आरपीएससी में क्लर्क ग्रेड सेकंड,जूनियर असिस्टेंट,पंचायती राज विभाग में एलडीसी, एक्साइज में जमादार ग्रेड सेकंड के पद शामिल है। इन सभी पदों के लिए 12 वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
 

Rajasthan CET (common eligibility test) 2021 का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए 

Click here 

Rajasthan CET ग्रेजुएशन लेवल रिजल्ट जारी –देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Click here 

Rajasthan CET ग्रेजुएशन लेवल cutoff marks जारी –देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Click here

 
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment