WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan fireman Bharti 2021 Answer key

Rajasthan fireman Bharti 2021 Answer key –

Rajasthan fireman Bharti 2021 (local self government Rajasthan) ने fireman and driver के विभिन्न पदों के लिए भर्ती(Rajasthan fireman Bharti notification ) निकाली है। यह बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए राजस्थान फायरमैन वह फायरमैन ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा रहा है।राजस्थान फायरमैन एंड फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को के लिए आवश्यक है कि वे नोटिफिकेशन में दी गई जानकारियों को पूर्ण रूप से पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें। क्योंकि छोटी सी गलती भी आगे जाकर बड़ी समस्या बन सकती है इसलिए नोटिफिकेशन को ढंग से पढ़ कर ही आवेदन करे.

राजस्थान फायरमैन भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके तहत अब ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे

राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसके ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2021 से प्रारंभ होकर 16 सितंबर 2021 तक भरे जाएंगे। जिसमें 600 पद फायरमैन के व 29 पद सहायक अग्निशमन अधिकारी के रखे गए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप डाउनलोड कर पाएंगेे

राजस्थान फायरमैन व सहायक अग्निशमन अधिकारी का ऑफिशल सिलेबस जारी कर दिया गया सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया जहां से आप सेलेबस को डाउनलोड कर पाएंगे

#Jaipur: सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी

अधीनस्थ चयन बोर्ड की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति, सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 पदों पर होगी भर्ती, वहीं फायरमैन के 600 पदों पर होगी भर्ती….

Rajasthan fireman Bharti 2021 –

Rajasthan fireman notification published notification for the post of Rajasthan fireman vacancy 2021, Rajasthan lsg fireman recruitment 2020 apply, Rajasthan LDC fireman online form 2021,Rajasthan government jobs in Alice fireman vacancy 2021, Rajasthan government result Rajasthan fireman exam date 2021. For more detail you can check official notification and visit Daily www.rajvacancy.com for Rajasthan fireman news update Rajasthan lsg fireman latest News 2021 RSMSSB lsg fireman vacancy 2021.

इस भर्ती से संबंधित समस्त सूचनाओं विवरण किसी से अपनी योग्यता आयु सीमा वेतन पुरुष सूक्त का चयन प्रक्रिया की जानकारी आप www.rajvacancy.com कि इस पोस्ट में दी गई है।www.rajvacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है अत रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.rajvacancy.com पर विजिट करते रहें।.

Rajasthan fireman Bharti 2021

विभाग का नाम(name of department) – LSG fireman(राजस्थान नगर पालिका)

पद का नाम(name of post) – फायरमैन एंड ड्राइवर(Rajasthan lsg fireman and driver)

पदों की संख्या(total post) – 929 ( tentative)

शैक्षणिक योग्यता(education qualification) –

फायरमैन – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10th pass) अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है इसके साथ ही फायर में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

सहायक अग्निशमन अधिकारी – भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि की डिग्री वह नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर पाठ्यक्रम या केंद्रीय या किसी भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा कोई भी समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा(age limit) –

इस Rajasthan lsg fireman vacancy 2021 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दे दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।

परीक्षा शुल्क(application fees) –

राजस्थान फायरमैन फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस अलग-अलग वर्ग में अलग-अलग रखी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

चयन प्रक्रिया(selection process) –

इस राजस्थान फायरमैन एंड फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की निम्न चरण होंगी-

1. Online/offline exam

2. Trade test

3. Document verification

4. Final merit list

राजस्थान फायरमैन एव फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है। संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद फिश का भुगतान करना होगा फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment