WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan roadways bus Sarathi Yojana 2023: राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना 2023

Rajasthan roadways bus Sarathi Yojana 2023

राजस्थान बस सारथी योजना 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इससे पहले भी बस सारथी योजना के तहत राजस्थान रोडवेज में चालक परिचालकों की भर्तियां की जा चुकी है। राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना 2023 के माध्यम से चालक और परिचालक बनने की संपूर्ण प्रोसेस आपको पोस्ट में नीचे बताई जा रही है।

बस सारथी योजना 2023

परिवहन निगम में परिचालकों की कमी की पूर्ति एवं आई मैं वृद्धि करने की दृष्टि से उपलब्ध संसाधनों तथा वाहन बेडे में उपलब्ध बसों का अधिकतम उपयोग कर आय मे वर्दी करने का प्रयास करने के लिए बस सारथी योजना 2023 लागू की जा रही है।

योजना का नाम – राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम “बस सारथी योजना 2023”

योजना कब से लागू होगी – बस सारथी योजना 1 मई 2023 से प्रभावी होगी।

राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना 2023

बस सारथी योजना में अनुबंध के लिए आवेदन की पात्रता –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • वेध परिचालक लाइसेंस व बेज प्रस्तुत करना होगा।
  • दो राजपत्रित अधिकारी के स्तर से सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • किसी भी न्यायालय अथवा पुलिस थाने में कोई अपराधिक प्रकरण लंबित नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
  • निगम से सेवानिवृत्त परिचालक/ चालक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

बस सारथी योजना 2023 के लिए आयु सीमा

बस सारथी योजना 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए।

बस सार्थियो की संख्या – आगार में परिचालकों के रिक्त पदों के विरुद्ध बस सारथी रखे जा सकेंगे। लेकिन बस सार्थियों की संख्या संचालित शेड्यूल के अनुसार परिचालकों की स्वीकृत पदों की संख्या से अधिक नहीं होगी।

बस सार्थियो के कार्य

  • बस सारथी निर्धारित शेड्यूल के बस में मार्ग में बैठने वाली यात्रियों को निगम द्वारा निर्धारित यात्री किराया राशि के अनुसार राशि प्राप्त कर यात्री/लगेज टिकट जारी करेंगे।
  • मार्ग से आने के बाद आगार कार्यालय में संकलित राजस्व टिकट बैग निगम कोष में जमा कराएंगे।
  • बस सारथी द्वारा मार्ग के निर्धारित बस स्टैंड से यात्री भार चढ़ाया जाएगा तथा ज्यादा से ज्यादा यात्री भार अर्जित किए जाने का प्रयास करेगा।
  • परिचालकों हेतु मार्ग पर निर्धारित उत्तरदायित्व की पालना नहीं करने पर पूर्व में निर्धारित संबंधित नियम भी बस सारथी पर लागू होंगे।
  • बस सारथी यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे।
  • बस सारथी निर्धारित स्टैंड पर बस को रोकेंगे।

बस सारथी हेतु मासिक प्रतिफल/salary

1. बस सारथी को दे मासिक प्रतिफल राशि का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जाएगा

वाहन संचालन (किलोमीटर) प्रति मासिकप्रतिफल राशि मासिक रुपए में
10000 किलोमीटर तक₹13000 प्रति माह
10000 किलोमीटर से अधिक परमाह मे 10000 किलोमीटर से अधिक किलोमीटर संचालन पर प्रति किलोमीटर 1.50 रुपए के अनुसार अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। परंतु यह राशि निर्धारित मासिक लक्ष्य प्राप्त करने पर ही दे होगी।

2. बस सारथी द्वारा निर्धारित मासिक लक्ष्य से अधिक आय लाने पर लक्ष्य से अधिक आय का 25% अतिरिक्त मासिक भुगतान किया जाएगा इसका भुगतान मासिक प्रतिफल के साथ किया जाएगा।

3. बस सारथी को दे राशि में से नियमानुसार टीडीएस की कटौती की जाएगी एवं सभी प्रभावी कर देता का दायित्व बस सारथी द्वारा वहन किया जाएगा।

बस सारथी को देय अवकाश

1. बस सारथी एक माह में 4 दिन का सप्ताहिक विश्राम प्राप्त करने के लिए अधिकृत होगा।

माह में चार विश्राम दिवसों के अतिरिक्त बिना सूचना या स्वीकृति के लगातार अधिकतम 5 दिवस तक अनुपस्थित होने पर उसे अनुपस्थित दिनों का प्रतिफल राशि का भुगतान दे नहीं होगा।

बस सारथी के अनुपस्थित रहने पर राशि ₹500 प्लस जीएसटी (5 दिवस तक) नियमानुसार वसूल होगी।

2. उपरोक्त सप्ताह के विश्राम के अतिरिक्त एक माह में पूर्व लिखित सूचना के आधार पर मुख्य प्रबंधक द्वारा विशेष परिस्थिति में अधिकतम 10 दिवस के अवकाश स्वीकृत की जा सकेंगे लेकिन उक्त अवकाश दिवसों में दे पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Bus Sarathi Yojana 2023 important links

official notificationclick Here
official websiteclick Here
offline formclick here
Roadways parmanant bharti 2023click here
join telegram channel click here
join WhatsApp group click here

FAQ’s

Q.1 राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना 2023 क्या है ?

Ans. बस सारथी योजना रोडवेज में चालक परिचालकों को सुविधा बेस पर लेने की प्रक्रिया है।

Q.2 बस सारथी योजना 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Ans. बस सारथी योजना 2023 के लिए अप्लाई करने की संपूर्ण प्रोसेस आपको पैराग्राफ में ऊपर बताई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment