WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RAS bharti 2021 Admit card, notification,online application

RAS bharti 2021 notification,online application, syllabus, exam pattern –

RAS bharti 2021 notification,online application: RPSC ने RAS भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती कुल 988 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RAS भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 August से प्रारंभ होकर 2 September 2021 तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती का एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखिए। आरएएस भर्ती 2021 की लेटेस्ट अपडेट के लिए समय समय पर आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते हैं।

RAS mains का Admit card डाउनलोड करने का डायरेक्टर लिंक पेज के नीचे दिया गया है

RAS PRE का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसको देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है –

RAS Bharti 2021 की ऑफिशल आंसर की जारी कर दी गई है जिसको डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है

RAS bharti 2021 age limit (आयु सीमा) –

RAS bharti 2021 के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है जबकि अराजपत्रित कर्मचारी के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।)

RAS bharti 2021 education qualification (शेक्षणिक योग्यता) –

RAS bharti 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट यानी स्नातक होना जरूरी है (अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ या होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा परंतु उसे आरपीएससी द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा से पहले शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी जरूरी होगी)।

RAS bharti 2021 application fees –

RAS bharti 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को category-wise ईमित्र से शुल्क जमा करवाना होगा जो निम्न प्रकार होगा –

1. सामान्य वर्ग एवं राजस्थान की क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु रुपए 350

2. राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग,ईडब्ल्यूएस के आवेदकों हेतु रुपए 250

3. समस्त निशक्तजन राजस्थान के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिन की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है के आवेदकों हेतु रुपए 150 शुल्क रखा गया है।

3. टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क रुपए 150 रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें जो नीचे दिया गया है।

RAS bharti 2021 selection process(चयन प्रक्रिया) –

RAS bharti 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

1. RAS preliminary examination(प्रारंभिक परीक्षा) -only passing.

2. RAS mains exam (मुख्य परीक्षा) – 800 marks

3. Interview – 100 marks

RAS preliminary examination

आरएएस भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा देना होता है। प्रारंभिक परीक्षा को केवल आपको क्वालीफाई करना होता है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और समान अंकों के होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 200 नंबरों की होती है। जिस में नेगेटिव मार्किंग 1/3 होती है। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा को केवल आपको क्वालीफाई करना होता है।
Paper subject no.of ques. Max. marks Times
1st paper G.k & G.S 150 200 3 Hours

RAS mains examination –

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है इसमें 4 पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होता है यानी मुख्य परीक्षा 800 नंबरों के लिए आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होते हैं यह डिस्क्रिप्टिव यानी लिखित परीक्षा होती है और अंत में इंटरव्यू 100 नंबर का होता है। इस प्रकार कुल 900 नबर के आधार पर मेरिट निकाली जाती है अभी आर एस भर्ती 2021 का सिलेबस जारी नहीं हुआ है इसलिए अभी पिछली भर्ती के सिलेबस पर अपनी तैयारी जारी रखें ।

Paper max. Marks Time

Paper 1 General studes – 1 200 3 H

Paper 2 General studes – 2 200 3 H

Paper 3 General studes – 3 200 3 H

Paper 4 General Eng & hindi 200 3 H

How to apply for RAS Bharti 2021 –

1. RAS bharti 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चुके हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी।

2. सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

3. अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. अब यहां पर अपनी संपूर्ण जानकारी भरे और शुल्क का भुगतान कर दें।

5. एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।

Important dates –

Application form start – 4 August 2021

Application form End – 2 September 2021

Apply online – active on 4 August

Important links –

RAS mains का Admit card डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Download official Answer key –

admit card डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

रिवाइज ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें –

Official notification –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment