WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC CGL online application start, exam date, syllabus, Total vacancies,

 SSC CGL online application start, exam date, application fees, form last date, Total vacancies

SSC CGL recruitment 2021: अगर आपने किसी भी विषय से 3 साल की स्नातक डिग्री(graduation ) ली है तो आपके पास मौका है भारत सरकार की नौकरी पाने का। कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने सिलेक्शन कमिशन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एक्जाम(SSC CGL exam) के जरिए भारत सरकार के विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं।

SSC CGL exam 2020-21का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म इस खबर में आगे दिया गया साथ ही वैकेंसी की डिटेल भी दी जा रही है इस परीक्षा के लिए भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी व सी के पद भरे जाएंगे।

पदों की जानकारी (पे स्केल के अनुसार)

पे स्केल -47600 से ₹151000 प्रति माह तक (लेवल 8)

असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर

असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर

पे स्केल – 44900 से ₹142400 प्रति माह तक (लेवल 7)

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, इंटेलिजेंट ब्यूरो, रेलवे, विदेश मंत्रालय व अन्य मंत्रालयों में)

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर (प्रीवेंटिव ऑफीसर,एग्जामिनर)

असिस्टेंट  इंफोर्समेंट ऑफिसर

सब इंस्पेक्टर (सीबीआई)

इंस्पेक्टर (डाक विभाग)

इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)

पे स्केल – 35400 से ₹112400 प्रति माह तक (लेवल 6)

असिस्टेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)

असिस्टेंट/ सुपरिटेंडेंट (विभिन्न मंत्रालय व विभागों में)

डिविजनल अकाउंटेंट

सब इंस्पेक्टर (एनआईए)

जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफीसर

पे स्केल – 29200 से ₹92300 प्रति माह तक (लेवल 5)

ऑडिटर (विभिन्न मंत्रालयों विभागों में)

अकाउंटेंट

जूनियर अकाउंटेंट

पे स्केल 25500 से ₹81000 प्रति माह तक (level-4)

सीनियर सेकेंडरी असिस्टेंट/ अप्पर डिविजन क्लर्क

टैक्स असिस्टेंट

सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स

कैसे करें अप्लाई(how to apply online application)

यह आवेदन एसएससी सीजीएल 2020(SSC CGL 2020) के लिए हो रहा है एसएससी सीजीएल 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ महीने बाद शुरू होगी फिलहाल एसएससी सीजीएल 2020 के लिए आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे आगे दिया  अप्लाई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें (important dates)

ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू – 29 दिसंबर 2020

अप्लाई करने की अंतिम तारीख – 31 जनवरी 2021  ( रात 11:30 बजे तक)

ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख -2 फरवरी 2021 (रात 11:30 बजे तक)

ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तारीख  – 4 अप्रैल 2021 (रात 11:30 बजे तक)

चालान के जरिए फीस पेमेंट की अंतिम तारीख  – 6 फरवरी 2021

SSC CGL tier first कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की एग्जाम तारीख 7 जून 2021

SSC CGL 2020 ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें –

Click here

SSC CGL 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें –

Click here

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें-

       

Rajvacancy

राजस्थान शिक्षा समाचार

 

     Rajvacancy

राजस्थान शिक्षा समाचार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment