WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Police SI Bharti 2021 for 9534 post : यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, सिलेबस, लास्ट डेट, वर्ग वार पदों की संख्या, फिजिकल स्टैंडर्ड

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर(एसआई) के कुल 9534 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वर्ग वार पदों का विवरण नीचे दिया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी। पदों का विवरण योग्यता सिलेबस आदि की जानकारी नीचे दी गई है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 पदों का वर्ग वार विवरण –

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है पदों का विवरण निम्न प्रकार है-

कुल पदों की संख्या (total post) – 9534

अनारक्षित पद (unreserved post ) – 3613

आर्थिक पिछड़ा वर्ग(EWS) – 902

अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC) – 2437

SC – 1895

ST – 180

यूपी पुलिस एसआई के 9534 रिक्त पदों में से 9027 पद नागरिक पुलिस में एवं 484 पद प्लाटून कमांडर पीएससी में व 23 पद अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के है।


यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए योग्यताएं –

नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएससी में एसआई पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा –

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना जरूरी है यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद में न हुआ हो। उत्तर प्रदेश के एससी एसटी ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान(grade pay)

यूपी पुलिस एसआई के लिए वेतनमान 9300 से लेकर 34800 तक रहेगा तथा ग्रेड पे ₹4200 रहेगा।

शारीरिक योग्यता(physical efficiency) –


पुरुषों के लिए(for male) – 

ऊंचाई (height) – 

सामान्य ओबीसी एससी वर्ग के लिए – 168 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना (chest) –

सामान्य ओबीसी एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाएं 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी

Note – ध्यान रहे कम से कम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए (for womens)

ऊंचाई (height) – 

सामान्य ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – 152 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

वजन(wait) – 

सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम वजन होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया(selection process) – 

लिखित परीक्षा(written examination)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) 

लिखित परीक्षा का पैटर्न –

लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों का एक एक प्रश्नपत्र होगा।

सामान्य हिंदी – 100 अंक

मूल विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान – 100 अंक

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक

मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धि लब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक

Note – लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।शरीक दक्षता परीक्षा केवल क्वालीफाइंग लेवल की होगी जिसमें किसी प्रकार का अंक दे नहीं होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) –

पुरुषों के लिए – 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी

महिलाओं के लिए- 2.4 km की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी

फाइनल मेरिट(final merit)- 

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन फीस(application fees) –

जनरल व ओबीसी – 400 रुपए

एससी व एसटी – 400 रुपए

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click here

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 संपूर्ण विज्ञप्ति(notification) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click here

     

Rajvacancy

राजस्थान शिक्षा समाचार

              Rajvacancy

राजस्थान शिक्षा समाचार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment