WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ajmer mega job fair 2023 registration,online apply link: अजमेर रोजगार मेला 2023

Ajmer mega job fair 2023/Ajmer rojgar Mela 2023

Ajmer rojgar Mela 2023: Ajmer mega job fair registration online apply link active. अजमेर मेगा जॉब फेयर /अजमेर रोजगार मेला में आठवीं और दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए 45 से अधिक कंपनियों द्वारा 45000 पदों पर सीधी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपसे किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस मेगा जॉब फेयर में आपकी एजुकेशन, डिप्लोमा व एक्सपीरियंस के आधार पर आपको नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।Ajmer mega job fair 2023 मैं बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती करवाकर बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। Ajmer rojgar Mela 2023 मैं बिना किसी टेस्ट के 45 से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ जॉइनिंग लेटर देकर बहुत बड़े वेतन पैकेज वाली भर्तियां करवाई जाएगी।

Ajmer rojgar Mela 2023: अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए अधिसूचना 17 मार्च 2023 को जारी कर दी गई है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।

Note:– विशेष ध्यान रखें आवेदन करते समय जो डाक्यूमेंट्स आपने दिए थे वही सारे डॉक्यूमेंट आपको इंटरव्यू के लिए जाते समय साथ लेकर जाने आवश्यक है। सभी डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल वह दो दो फोटोकॉपी साथ लेकर अवश्य जाएं।

Rajasthan Ajmer mega job fair 2023 notification

Ajmer mega job fair 2023/Ajmer rojgar Mela 2023: अजमेर में मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल 2023 को अजमेर जिले में आयोजित करवाया जा रहा है। राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती 2023 के तहत अजमेर में 20 अप्रैल 2023 और 21 अप्रैल 2023 को अजमेर रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा

Ajmer mega job fair 2023 क्या है ?, अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 में कितनी कंपनियां भाग लेने वाली है?, इन सब का विस्तृत विवरण आपको नीचे दिया जाए।

अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023

इसके अच्छी तो आपको Rajasthan Ajmer mega job fair 2023 application form, Rajasthan Ajmer mega job fair 2023 latest news ine Hindi, Ajmer rojgar Mela 2023, Ajmer mega job fair 2023 education qualification, Rajasthan Ajmer mega job fair 2023 age limit, Ajmer mega job fair 2023 online apply link, Ajmer mega job fair 2023 notification, Ajmer rojgar Mela 2013 kab se kab tak lagega, mega job fair Ajmer 2023 kitne padon ke liye hoga, Ajmer mega job fair 2023 application form starting date आदि सब बातों की जानकारी आपको हिंदी और सरल भाषा में इस पैराग्राफ में नीचे दी जा रही है।

अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023

Ajmer mega job fair 2023 apply online link

अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन कौशल उधमिता विभाग की तरफ से बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। यह आयोजन राजस्थान के अजमेर जिले में करवाया जा रहा है। जिसका आयोजन 20 व 21 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो गया है जिसका लिंक पैराग्राफ में नीचे दिया गया है।Ajmer mega job fair 2023 के बारे में अतिरिक्त संपूर्ण जानकारी आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताई जा रही है।

Ajmer mega job fair 2023 overview

Organisationstate directrate of employment service Rajasthan, Ajmer
post nameajmer mega job fair
No.of vacancies around 450000
No.of companies 45+
educatoin qualification 8th,10th,12th,digree, diploma
application feesfree
age limite18+
application starting date2 April 2023
Application last date13 april 2023
interview date20&21april 2023(10am to 5pm)
apply mode online/offline
official website www.ajmerrozgaarmela.com

Rajasthan Ajmer mega job fair 2023 address

अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन अजमेर जिले में 20 व 21 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है। अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन अजमेर जिले में कायड़ विश्राम स्थली, चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम,अजमेर मैं करवाया जा रहा है।

Ajmer rojgar Mela 2023 helpline number

अजमेर मेगा जॉब फेयर के लिए किसी प्रकार की ऑफिशियल सहायता के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Ajmer mega job fair 2013 contact number/helpline number –

0145 2432903

Ajmer mega job fair 2023 notification in Hindi

Ajmer mega job fair 2023: अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन श्रम एवं रोजगार विभाग के वार्षिक कार्य योजना के तहत राज्य रोजगार सेवा निदेशालय उधमिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा 2 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 20:00 एम 21 अप्रैल 2023 को अजमेर जिले के कायड़ विश्राम स्थली स्टेडियम में किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर मैं 40 से 50 प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियां इंटरव्यू लेने और जॉब प्रदान करने के लिए आ रही है।

इस मेगा जॉब फेयर में बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट व नियुक्तियां देगी। खास बात यह रहेगी कि जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा उन्हें उसी जगह हाथों-हाथ जॉइनिंग लेटर भी प्रदान किया जाएगा। इन भर्तियों में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 30000 से 50000 तक वेतन में प्रदान किया जाएगा।

Ajmer mega job fair 2023 interview date

Interview date20 व 21 अप्रैल 2023
Time 10 am to 5 pm

Ajmer rojgar Mela 2023 salary/वेतमान

अजमेर रोजगार मेला 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 30000 से 50000  का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

Ajmer mega job fair 2023 education qualification (शैक्षणिक योग्यता)

राजस्थान अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के लिए किसी लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण उत्तरण हो। आईटीआई डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिग्री, स्नातक डिग्री, कार्यानुभव सर्टिफिकेट या अन्य कोई डिग्री या डिप्लोमा आपके पास है तो आप इस मेगा जॉब फेयर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने पहले कोई कार्य नहीं किया है तो आपको अनुभव सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आपने पहले कहीं किसी कंपनी में काम किया है तो अपना अनुभव सर्टिफिकेट भी साथ लगाएं।

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा।
  • ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा
  • कार्य अनुभव का सर्टिफिकेट यदि आपने पहले कहीं नौकरी की है तो।

Ajmer mega job fair 2023 involve companies

  • Pharmacy/Pharma.
  • Electrical.
  • Engineering.
  • BPO.
  • Retail.
  • Banking and finance.
  • Telecom sector.
  • Infrastructure,it and its sector.

Ajmer mega job fair 2023 require documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • शैक्षणिक योग्यता डिग्री या डिप्लोमा।
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र।
  • पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड,वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस इत्यादि
  • एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • एक्टिव Gmail आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Ajmer mega job fair 2023 किन-किन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी

अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 में निम्न सेक्टरों में नौकरी के अवसर प्रदान की जाएंगे। संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया है कि मेगा जॉब फेयर के तहत पर्यटन, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

Note:–जो बेरोजगार युवा ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए रोजगार मेला कार्यक्रम स्थल पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार को बताया कि डाक्यूमेंट्स लेकर निर्धारित तिथि पर जॉब फेयर स्थल पर समय पर पहुंचना होगा।

Ajmer mega job fair 2023 age limit (आयु सीमा)

Ajmer mega job fair 2023 हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई है एवं अधिकतम आयु सीमा के लिए उम्मीदवार हेतु ऐसा कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। 18 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।

Ajmer mega job fair 2023 application fees (आवेदन शुल्क)

अजमेर रोजगार मेला 2023 में भाग लेने हेतु उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए सभी बेरोजगार युवा भर्ती बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Ajmer rojgar Mela 2023 selection process (चयन प्रक्रिया)

अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों का साक्षात्कार 20 व 21 अप्रैल 2023 को अजमेर जिले के कायड़ विश्राम स्थली स्टेडियम में किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद हाथों-हाथ अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दे दी जाएगी।

How to apply for Ajmer mega job fair 2023 (अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आवेदन कैसे करें)

Ajmer mega job fair 2023: अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की संपूर्ण प्रक्रिया आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है। आवेदन करने के लिए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। जिससे आप आसानी से अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • सर्वप्रथम आपको Ajmer mega job fair 2023 के लिए IT job fair ajmer के ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक आपको पेज के नीचे दिया गया है।
  • उन्होंने इसके पश्चात आपके सामने IT job fair Ajmer की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • अब आपके सामने Ajmer mega job fair 2023 का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको Ajmer mega job fair 2023 के लिए आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको IT job fair application form मैं पूछ रही संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको it mega job fair आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता का विवरण दर्ज करना होगा।
  • तत्पश्चात आपको IT job fair application form के नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट भी निकाल ले।
  • अब आपको साक्षात्कार के लिए 20 एवं 21 अप्रैल 2023 को निर्धारित पते पर अपने समस्त ओरिजिनल डॉक्यूमेंट व आवेदन फॉर्म की कॉपी लेकर पहुंचना है।
  • साक्षात्कार का पता समय पर आप के चालू मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • इसके अलावा आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी एड्रेस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Note:1–विशेष ध्यान रखें आवेदन करते समय जो डाक्यूमेंट्स आपने दिए थे वही सारे डाक्यूमेंट्स आपको इंटरव्यू के लिए जाते समय साथ लेकर जानी आवश्यक है। और सभी डाक्यूमेंट्स की दो-दो फोटो कॉपी निकलवा कर साथ लेकर जानी है।

Note:2 किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकतै है।

Note:3 यदि किसी कारण वंश आप Ajmer mega job fair 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाते हैं तो भी आप सारे डाक्यूमेंट्स की कॉपी लेकर Ajmer mega job fair 2023 के एड्रेस पर समय से पहुंचकर भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और अजमेर मेगा जॉब फेयर इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।

Note:4 Ajmer mega job fair 2023 का आयोजन 20 व 21 अप्रैल 2023 को अजमेर जिले के कायड़ विश्राम स्थली, चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में किया जाएगा।

Ajmer mega job fair 2023 important links

registration link for studentsclick here
registration link for companiesclick here
official websiteclick here
Join telegram channelclick here
Join WhatsApp groupclick here
Quick update for education news www.rajvacancy.com

Ajmer mega job fair 2023 FAQ’s

Q.1 राजस्थान अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन कब किया जाएगा ?

Ans. अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन 20 व 21 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

Q.2 अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans. अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस आपको पैराग्राफ में ऊपर बताई गई है जिसको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आवेदन कर सकेंगे।

Q.3 अजमेर रोजगार मेला 2023 के लिए हेल्पलाइन नंबर ?

Ans. अजमेर रोजगार मेला 2023 से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0145 2432903 है।

Q.4 Ajmer mega job fair 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है।

Ans. अजमेर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता ऊपर पैराग्राफ में बताई गई है।

Q.5 अजमेर में मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

Ans. अजमेर में मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन कायड़ विश्राम स्थली चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में किया जा रहा हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment