WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kharab fasal ka muaawja kaise prapt karen, देखे पूरी जानकारी

Kharab fasal ka muaawja kaise prapt karen

Kharab fasal ka muaawja kaise prapt karen: किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब (पाला पड़ने, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, बारिश ना होने) होने पर सरकार देगी मुआवजा। मुआवजा प्राप्त करने की संपूर्ण प्रोसेस आपको इस पैराग्राफ में नीचे बताई जा रही है। अब राजस्थान में प्रतिकूल मौसम में खराब फसल होने के बाद में 72 घंटे के बाद भी बीमित फसल की 72 घंटे के अंदर संबंधित जिले में कार्य बीमा कंपनी को खराबी की सूचना देने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की खराब फसल की भरपाई करना है। किसानों को आर्थिक तंगी से बचाना है। आर्थिक तंगी से होने वाली आत्महत्याओं को रोकना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

Kharab fasal ka muaawja kaise prapt karen खराब फसल का मुआवजा कैसे लेना है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में नीचे बताई जा रही है पोस्ट को अंत तक पड़े इसके अनुसार कार्यवाही करें जिससे आपको खराब फसल का मुआवजा प्राप्त हो सकेगा।

Kharab fasal ka muaawja kaise prapt karen, किसानों को मिलेगा खराब फसल का पूरा मुआवजा

खराब फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें: किसानों के हित में सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। भारत के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाएं जैसे आंधी बारिश ओलावृष्टि अतिवृष्टि बारिश का ना होना आदि से फसलें बर्बाद होती है तो भारत सरकार किसानों को बीमा कंपनी की सहायता से आर्थिक सहायता देगी। किसी भी कारण से फसल के खराब होने पर किसान को 72 घंटे के अंदर जिले में कार्य बीमा कंपनी को खराब हुई फसल के बारे में जानकारी देनी होगी। बीमा कंपनी फसल का आकलन करेगी। बीमा प्लान के अनुसार बीमा कंपनी किसान को मुआवजा देगी।

Kharab fasal ka muaawja kisse prapt Karen ke liye shikayat kahan Karen

Kharab fasal ka muaawja kaise prapt karen: जिन किसानों के बारिश ओलावृष्टि पाला पड़ने बारिश के ना होने आदि कारणों के कारण फसल खराब हो चुकी है। उन किसानों को खराब हुई फसल की जानकारी किनको व कैसे देनी है। खराब हुई फसल की जानकारी 72 घंटे के अंदर प्रत्येक जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को देनी होगी। प्रत्येक जिले के लिए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं। टोल फ्री नंबर की तालिका आपको पैराग्राफ में नीचे दी जा रही है। टोल फ्री नंबर पर शिकायत करके आप अपनी फसल मैं हुई नुकसान के बारे में बता सकते हैं

Kharab fasal ka muaawja ki shikayat ke liye Toll free number

खराब हुई फसल की मुआवजा के लिए शिकायत किन नंबर पर करें की जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराई जा रही है। हमने आपको नीचे जिले वाइज टोल फ्री नंबर तथा उस जिले में प्रोवाइड बीमा कंपनी का नाम व टोल फ्री नंबर की सूची उपलब्ध करवाई है। आप अपने जिले में कार्यरत बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिससे बीमा कंपनी आपकी फसल के नुकसान का आकलन कर सकेगी।

बीमा कंपनीजिलों का नामटोल फ्री नंबर
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेडबारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, करौली,झुंझुनू,उदयपुर18004196116
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडचूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, झालावाड़, दौसा श्रीगंगानगर एवं अलवर18002091111
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडबांसवाड़ा, भरतपुर, नागौर, जयपुर, प्रतापगढ़ एवं पाली18001024088
फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडबूंदी, डूंगरपुर व जोधपुर 18002664141
बजाज अलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडअजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर व कोटा18002095959
एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडजैसलमेर, सीकर18002660700
यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडबीकानेर, चित्तौड़गढ़ व सिरोही18002005142

facts

खराब फसल का मुआवजा कैसे लें ?

खराब फसल का मुआवजा कैसे लें की पूरी जानकारी आपको पैराग्राफ में उपलब्ध करा दी गई है।

खराब फसल का मुआवजा के लिए टोल फ्री नंबर कहां से प्राप्त करें ?

खराब फसल का मुआवजा के लिए कॉल करने के लिए टोल फ्री नंबर की जिला वाइज सूची उपलब्ध करवा दी गई है।

किन किन कारणों से खराब हुई फसल के लिए मुआवजा मिलता है ?

पाला पड़ने ओलावृष्टि अतिवृष्टि अनावृष्टि आग लग जाने आदि से नष्ट हुई फसलों के लिए बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है।

वर्ष 2023 का मुआवजा कैसे प्राप्त करें ?

वर्ष 2023 के लिए खराब हुई फसल का मुआवजा प्राप्त करने की संपूर्ण प्रोसेस आपको ऊपर  बताई गई है।

IMPORTANT LINKS

All education news update Click here
join whatsapp group click here
join telegram chanal Click here
more update click here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment