WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

how to create a AAPAR ID for students: अपार आईडी क्या है और ये स्टूडेंटस के लिए क्यों जरूरी है

how to create a AAPAR ID for students: अपार आईडी क्या है और यह स्टूडेंट के लिए क्यों जरूरी है।

अब हर स्टूडेंट का “अपार ID”बनेगा जिसमें स्टूडेंट की पढ़ाई से संबंधित हर डेटा सेव रहेगा। अपार आईडी 12 अंकों की आधार जैसी डिजिटल यूनिक नंबर होगी।

What is Aapar ID/अपार आईडी क्या है

*अपार आईडी* आधार की तरह 12 डिजिटल अंकों का एक यूनिक नंबर होगा जिसमें स्टूडेंट का पढ़ाई से जुड़ा हर डेटा सेव रहेगा जिससे स्टूडेंट की पहचान तय होगी।

AAPAR ID छात्र को स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते ही मिलेगी जिसमें स्कूल, कॉलेज ,यूनिवर्सिटी, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, सत्यापन, स्किल संबंधित ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप ,अवार्ड और छात्र ने कोई अन्य उपलब्धि प्राप्त की हो तो यह सारी जानकारियां डिजिटल रूप से अपार आईडी में सेव रहेगी।

अपार आईडी क्या है और यह सभी स्टूडेंट्स के लिए क्यों जरूरी है

जिससे छात्र के बारे में जानने में सहायता मिलेगी और स्टूडेंट का सारा रिकॉर्ड उसके साथ-साथ चलता रहेगा।

देश के लगभग 30 करोड़ स्टूडेंटस की बनेगी अपार आईडी

देश में लगभग 30 करोड़ छात्र है इनमें से 4 करोड़ उच्च शिक्षा के छात्र है तो वहीं करीब 4 करोड़ स्किल कोर्स से जुड़े हुए हैं। शेष लगभग 22 करोड़ छात्र स्कूलों में अध्यनरत है।

उच्च शिक्षण संस्थानों के लगभग एक करोड़ से अधिक छात्र/ छात्राओं ने अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा दिया है। सरकार का लक्ष्य सभी छात्र छात्रों को अपार आईडी के दायरे में लाने का है।

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं की अपार आईडी होना जरूरी है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपार आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल, कॉलेज और स्किल तीनों प्लेटफार्म के छात्र छात्रों का डाटा पर अपार आईडी पर होना चाहिए।

अपार आईडी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां: जो एक स्टूडेंट को जानना जरूरी है

• AAPAR ID की FULL FORM –

AAPAR – automataid permanent Academic account registry (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री –अपार)

यह एक 12 अंकों का डिजिटल नंबर होगा जिसमें छात्र की हर वर्ष की गतिविधियों को डिजिटल रूप में सेव किया जाएगा जिसका प्रयोग छात्र के आगामी चरणों में किया जाएगा।

• अपार आईडी कहा बनेगी –

अपार आईडी आपके स्कूल,कॉलेज के माध्यम से ही बनेगी जिसके लिए छात्र के माता-पिता या अभिभावकों से सहमति ली जाएगी।

अपार आईडी का डेटा शिक्षा संबंधी विभागों और संस्थाओं के साथ सांझा होगा। अपार आईडी से जुड़े रिकॉर्ड डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे जिनका उपयोग कभी भी कहीं भी किया जा सकेगा।

• अपार आईडी का कहां-कहां उपयोग हो सकेगा –

अपार आईडी का उपयोग छात्र के पिछले वर्षों की गतिविधियों को जानने में किया जा सकेगा। इस आईडी का उपयोग नौकरी पाने में, विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट के समय, आगे अध्ययन हेतु शिक्षण संस्थानों में, विभिन्न प्रकार के कोर्स करने में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment