WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan free RSCIT course 2023 for female

Rajasthan free RSCIT course 2023|nishulk computer course Yojana 2023 for female: राजस्थान में बालिकाओं/महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी देने एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही डिजिटल अभियान से महिलाओं को जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिलाया जाने का प्रावधान किया गया है।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एंड स्किल स्कीम 2023) के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को RS–CIT एवं RS–CFA कोर्स निशुल्क करवाया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों की महिलाओं एवं छात्रों को निशुल्क RSCIT कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) के माध्यम से दिलवाया जाएगा। जिसका समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

Rajasthan free RSCIT course for female योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2023 से शुरू होंगे जो की 26 अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Rajasthan free RSCIT course for female age limit ( आयु सीमा)

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स योजना 2023 के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओं/बालिकाओं की न्यूनतम आयु 16 वर्ष ए एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा = 16 वर्ष


अधिकतम आयु सीमा= 40 वर्ष

Training period for free RSCIT course 2023

राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स के तहत दो प्रकार के कंप्यूटर कोर्स करवा जाएंगे जिनकी अवधि निम्न है…

• RS–CIT (Rajasthan state certificate in information technology) का प्रशिक्षण 3 महीने (132 घंटे) की अवधि का होगा। इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी सिखाई जाएगी।

• RS–CFA (Rajasthan state certificate in financial accounting) इस प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे की होगी (2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन) का होगा। इस कोर्स में कंप्यूटर पर अकाउंटिंग का ज्ञान सैद्धांतिक एम कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण टैली erp9 वजन आधारित कोर्स होगा।

Syllabus for free RSCIT course 2023

Rajasthan free RSCIT course for female के लिए प्रशिक्षण कल 132 घंटे अर्थात 3 महीने की अवधि का होगा। RKCL/RSCIT कोर्स का पेपर कुल 100 अंकों का होगा। जिसमें अभ्यार्थियों को पास होने के लिए कम से कम 40% नंबर लाने अनिवार्य हैं। इस प्रशिक्षण के दो भाग होते हैं। पहला प्रायोगिक प्रशिक्षण दूसरा लिखित परीक्षा। प्रायोगिक परीक्षा कुल 30 नंबर की होगी जिसमें अभ्यर्थियों को 12 नंबर लाना अनिवार्य होगा। जबकि लिखित परीक्षा 70 नंबर की होगी जिसमें 28 नंबर लाने अनिवार्य होंगे। और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 1 घंटे (60 मिनट) का समय दिया जाएगा।

कुल प्रशन35
कुल अंक70
पासिंग मार्क्स 28
कल समय1 घंटा(60 मिनट)

Important documents for free RSCIT course 2023

Rajasthan free RSCIT course 2023 के लिए आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र कुछ इस प्रकार है

  • कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की अंक तालिका।
  • आयु सत्यापन एवं कक्षा दसवीं राजकीय विद्यालय से पास की है इसके साक्ष्य में दसवीं का प्रमाण पत्र।
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंक तालिका

विभिन्न श्रेणियां के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं –

  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • तलाकशुदा के प्रकरण में तलाक नामा।
  • परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र।
  • हिंसा से पीड़ित महिला के प्रकरण में FIR की प्रति।
  • घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र/अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
  • साथीन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगाएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातकोत्तर की अंक तालिका लगाए।

Rajasthan free RSCIT course for female से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उनके चिन्हित आईटी ज्ञान केंद्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आईटी ज्ञान केंद्रों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • कुल प्रशिक्षण अवधि की 65% से कम बायोमेट्रिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी।
  • उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी किए जाएंगे।

How to apply for free RSCIT course 2023 for female

Free RSCIT course for female: के लिए आवेदन कैसे करें से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। आप नीचे बताएं प्रोसेस को फॉलो करके फ्री आरएससीआईटी कोर्स फॉर फीमेल के लिए आवेदन कर पाएंगे –

  • सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के होम पेज पर मौजूद Rajasthan free RSCIT course for female के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फ्री आरएससीआईटी कोर्स फॉर फीमेल का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म को पूर्ण भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।
  • पूर्ण रूप से भरेंगे फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले

प्रशिक्षण के लिए इच्छुक महिला या बालिका अंतिम तिथि से पूर्व इस योजना के लिए ई-मित्र साइबर कैफे या अन्य किसी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Note :– आवेदन करते समय आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरे ताकि आपको समय-समय पर इसे संबंधित सूचनाए मिलती रहे।

Free RSCIT course for female important dates and links

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ12 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट26 अगस्त 2023
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick here
ऑफिशल वेबसाइटclick here
RSCIT/RKCL FULL DETAIL click here
join whstsapp group click here

FAQ’S : Rajasthan free RSCIT course 2023 for female

Q.1 Rajasthan free RSCIT course 2023 के लिए आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे ?

Ans. राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स फॉर फीमेल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो कि 26 अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे।

Q.2Rajasthan free RSCIT course 2023 for female के लिए आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है ?

Ans. राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स फॉर फीमेल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने संबंधित संपूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गई है।

Q.3 RSCIT/RKCL कोर्स कितने महीने का होता है ?

Ans. RSCIT या RKCL कोर्स 3 महीने का होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment