WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pm Fasal Bima claim list district wise 2023: फसल बीमा क्लेम 2023 की जिले वाइज लिस्ट जारी कर दी गई है, यहां से देखिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023: भारत के लगभग सभी राज्यों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। देश के लगभग 40 करोड से अधिक किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। राजस्थान के किसान भी PM fasal Bima Yojana से जुड़ रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन के अंतर्गत किसानों को 2% प्रीमियम राशि भुगतान करनी होती है। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा फसल बीमा के लिए न्यूनतम शुल्क ही लिया जाता है। 50% राजस्थान सरकार द्वारा और 50% केंद्र सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है। राजस्थान में किसानों को केवल फसल बीमा के लिए आवेदन ही करना होता है। किसी भी प्रकार का प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ता।

राजस्थान में pm fasal Bima Yojana 18 फरवरी 2016 से ही लागू कर दी गई है। पीएम फसल बीमा के अंतर्गत किसान अपने नजदीकी बैंक, csc center (ग्राहक सेवा केंद्र), तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (crop insurance company) से संपर्क कर सकते हैं।

इस लेख में हम आप लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाएंगे। अतः आप नीचे दीदी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –

Fasal Bima claim district wise list 2023/फसल बीमा क्लेम की जिलेवार सूची

Fasal Bima claim district wise list 2023: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को हर प्रकार से सक्षम बनाने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसान खेत में चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी देश हित में क्रियान्वित किया जा रहे हैं।

राजस्थान के कृषि मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में खरीफ 2022 एवं रबी 2022-23 फसलों के लिए 5.50 करोड़ बीमा पॉलिसियों का विवरण दर्ज किया गया है। पिछले 5 वर्षों से किसानों को इस योजना से जुड़े जाने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

गैर ऋणी किसानों के लिए योजना वैकल्पिक है जबकि जिन किसानों म बैंकों से ऋण ले रखा है उनके लिए यह योजना अनिवार्य रूप से लागू होगी।

क्लेम लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए –

click here

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ओवरव्यू/संक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
योजना की शुरुआत13 मई 2016
योजना को शुरू करने वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी वाली बीजेपी सरकार द्वारा
यह योजना किस मंत्रालय के अधीन आती हैकृषि मंत्रालय
प्रीमियम की अंतिम तारीखखरीफ की फसलों के लिए जुलाई व रबी की फसलों के लिए दिसंबर माह की अंतिम तारीख
अधिकतम क्लेम2 लाख रुपए
उद्देश्यकिसानों को फसल संबंधित हुए नुकसान की भरपाई करना
योजना के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेटखरीफ के लिए 31 जुलाई व रबी के लिए 31 दिसंबर
ऑफिशियल वेबसाइटwww.pmfby.gov.in
टोल फ्री नंबर18002660700

पीएम फसल बीमा कंपनियों की जिलेवार लिस्ट/pm fasal Bima insurance company district wise list

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जो भी किसान आवेदन करना चाहते हैं। वे सीधे ही फसल बीमा कंपनियों के माध्यम से अपनी फसल का इंश्योरेंस करवा सकते हैं। राजस्थान में जिला वाइज इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। यह सभी कंपनियां बैंक, सीएससी या सीधे किसानों से मिलकर पीएम फसल बीमा के लिए आवेदन स्वीकार करती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने के लिए आप कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। जिले वाइज कंपनियों के टोल फ्री नंबर नीचे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। या आप नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र (csc center) पर जाकर भी इन कंपनियों के अधिकृत एजेंट के संपर्क नंबर प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान के किसान नीचे दिए गए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इंश्योरेंस कंपनी नेमजिलाटोल फ्री नंबर
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड(SBI)भीलवाड़ा, चूरू, दोसा, राजसमंद, झालावाड़, श्री गंगानगर एवं अलवर1800 123 2310
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (AIC)बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवम् उदयपुर1800116515
फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडबूंदी,डूंगरपुर एवं जोधपुर18002664141
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड(HDFC ARGO)जैसलमेर, सीकर एवं टोंक1800 2660 700
बजाज अलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (bajaj alliance)अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा1800 209 5959
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड(RELIANCE GENERAL)जयपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर1800 102 4088
यूनिवर्सल शोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (universal spmpo)बीकानेर, चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही1800 2005142

जिला वाइज नोडल अधिकारी व उनके संपर्क नंबर

राजस्थान के किसान जिन्होंने रबी एवं खरीफ की फसल हेतु इंश्योरेंस के लिए आवेदन किया था। वह किसान ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

आप लोगों को बता दे की आपने जिस बैंक में फसल बीमा के लिए आवेदन किया था। उसे बैंक को फसल में हुए नुकसान की सूचना देनी होगी। बैंक द्वारा अधिकृत एजेंट फसल की वास्तविक जांच पड़ताल के लिए भेजा जाएगा। जानकारी सही पाई जाने पर आपको फसल बीमा का क्लेम दिया जाएगा।

राजस्थान सरकार द्वारा क्षेत्र अनुसार पीएम फसल बीमा योजना के लिए नोडल अधिकारी को कृषि इंश्योरेंस से जुड़ी सेवाओं के लिए ही जनहित में तैनात किया गया है आप अपने क्षेत्र के अनुसार नीचे दिए गए नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं

state district officer AddressCont. No.
राजस्थानसीकरअनुपम झाभास्कर मेगा मॉल, मेन मार्केट, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने, सीकर, 3320017400088083
राजस्थानटोंककुश बब्बरसन्मति सदन,निकट जानकी बाई गेस्ट हाउस,जयपुर रोड, टोंक9587777567
राजस्थानजैसलमेरअमित कनौजियाहोटल मारवाड़ इन, नियर इमामूनल मिशन स्कूल, इंदिरा कॉलोनी, जैसलमेर, 34500195494 49313
राजस्थानजयपुरत्रिंबकेश्वर तिवारीकार्यालय संख्या 2, c–98, तीसरी मंजिल, संघवी उपासना टावर, सुभाष मार्ग, सी स्कीम जयपुर, 3020018696900217
राजस्थान पालीमनीष प्रजापतिd–9, टैगोर नगर,पाली(नया बस स्टैंड) 3067039136010660
राजस्थानप्रतापगढ़अजय पांडेनई आबादी, प्रतापगढ़9479284244

फसल बीमा क्लेम लिस्ट 2023 पीडीएफ

Pm fasal Bima Yojana Rajasthan: वर्ष 2022 खरीफ व रबी की फसलों के लिए क्लेम लिस्ट जारी कर दी गई है। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में फसली सत्र 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना की पीडीएफ आप नीचे देख सकेंगे।

आप लोगों को बता दें कि फसल बीमा लाभार्थियों की सूची सरकार द्वारा समय–समय पर जारी की जाती है। जैसे कि सत्र 2023 की फसल बीमा लाभार्थी सूची अपलोड कर दी गई है।

पीएम फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण लिंक

पीएम फसल बीमा FARMER CORNER click here
फसल बीमा प्रीमियम कैलकुलेटरClick here
पीएम फसल बीमा एप्लीकेशन स्टेटसhttps://pmfby.gov.in/
पीएम फसल बीमा योजना पूरी जानकारीclick here
जॉइन टेलीग्राम चैनलclick here
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपclick here

FAQ,S fasal Bima Yojana Rajasthan 2023

Q.1 प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राजस्थान सरकार द्वारा केंद्र सरकार के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है। जो किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजस्थान के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपने नजदीकी बैंक,ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या अधिकृत बीमा एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।

Q.2 फसल बीमा लाभार्थी सूची कैसे देखें ?

Ans. राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर फसल बीमा लाभार्थी सूची ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाती है। वर्ष 2023 की लाभार्थी सूची पोर्टल पर जैसे ही अपलोड की जाएगी हम आप लोगों को उपलब्ध करवा देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment