WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan police constable bharti 2023 CET cut off marks for physical: अगर आपके CET में इतने नंबर है तो आपका फिजिकल के लिए 15 गुना में नंबर पक्का

Rajasthan police constable 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त से लेकर 27 अगस्त 2023 तक भरवा दिए गए हैं। अब फिजिकल के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों की CET के मार्क्स के आधार पर कटऑफ लिस्ट निकल जाएगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 कुल 3578 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवा लिया गया है और अब जल्द ही फिजिकल की तारीख घोषित की जाएगी।Rajasthan police constable bharti 2023 CET cut off marks for physical

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के फिजिकल के लिए पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा ये 15 गुना अभ्यर्थी वर्गवार पदों के होंगे। कैटिगरी वाइज पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

ये 15 गुना अभ्यर्थी सीईटी के मार्क्स के आधार पर बुलाए जाएंगे। CET के मार्क्स के आधार पर कैटिगरी वाइज पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा ली जाएगी जो की ऑनलाइन मोड पर कंप्यूटर आधारित होगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करवाया जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन मैं सफल हुए अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण लिया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अभ्यर्थियों को जिले वाइज जॉइनिंग दे दी जाएगी।

Rajasthan police constable Bharti 2023 overview

भर्ती का नाम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
पदों की संख्या3578
पद का नामकांस्टेबल(पुरुष,महिला)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की तिथि7 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023
पोस्ट कैटिगरीCET cut off marks for physical
official cut off marksdeclare soon
आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in

CET cut off marks for physical


Category

Question
Mark’s
GEN/OBC/EWS/MBC
(MALE)
90 – 100180 – 200
GEN/OBC/EWS/MBC (FEMALE)85 – 95170 – 190
SC (MALE)85 – 95170 – 190
SC (FEMALE)80 – 90160 – 180
ST (MALE)78 – 88156 – 178
ST (FEMALE)74 – 84148 – 168

राजस्थान पुलिस के फिजिकल में क्या-क्या होता है

राजस्थान पुलिस के फिजिकल में निम्नलिखित टेस्ट होते हैं। जहां पर उम्मीदवारों को दौड़, वजन,ऊंचाई,सीना जिससे मापदंडों को पूरा करना होता है –(आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट रहेगी)

दौड़ (running)

• पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ 25 मिनट में

• महिला उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ 30 मिनट में

ऊंचाई (height)

• पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर

• महिला उम्मीदवारों के लिए हाइट 152 सेंटीमीटर

सीना (chest)

• पुरुषों के लिए सीना 81 से 86 सेंटीमीटर।

• महिला उम्मीदवारों के लिए सीना नहीं मांगा जाता है।

वजन (weight)

• पुरुष उम्मीदवारों के लिए वजन नहीं मांगा जाता है।

• महिला उम्मीदवारों के लिए वजन 47.5 kg होना जरूरी है।

सहरियों के लिए

ऊंचाई (height)

• पुरुषों के लिए = 160 सेंटीमीटर

• महिलाओं के लिए = 145 सेंटीमीटर

सीना (chest)

• पुरुषों के लिए = 74 से 79 सेंटीमीटर

• महिलाओं के लिए = लागू नहीं है

वजन( weight)

• पुरुषों के लिए = लागू नहीं है

• महिलाओं के लिए = 46 किलो होना जरूरी है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय आवश्यक दस्तावेज:

  • एडमिट कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • एनसीसी / होमगार्ड/ पुलिस संबंधित विषयों में डिग्री/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु एसडीएम कार्यालय से जारी प्रमाण पत्र ( जो एक वर्ष से अधिक पुराना न हो )
  • विवाहित हो तो विवाह संबंधी पंजीयन प्रमाण पत्र
  • यदि राजकीय कर्मचारी हो तो नियोक्ता / विभागाध्यक्ष का अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • अंतिम शैक्षणिक योग्यता जहां से (स्कूल- कॉलेज )प्राप्त की गई हो वहां से जारी चरित्र प्रमाण पत्र।
  • दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने ना हो।
  • दो फोटो
  • कांस्टेबल ड्राइवर पद हेतु ड्राइविंग लाइसेंस
  • विधवा महिला के मामले में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र

IMPORTANT LINKS

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती सीईटी कट ऑफ पीडीएफ डाउनलोड – click here


कांस्टेबल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड – click here


• राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 फिजिकल डीटेल्स और आवश्यक डॉक्यूमेंट/दस्तावेजclick here


जॉइन whatsapp ग्रुप – click here


CET cut off marks for Rajasthan Police physical FAQ’s

• राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के फिजिकल कब से शुरू होंगे ?

Ans. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के फिजिकल इसी माह शुरू होंगे जल्द फिजिकल के तारीखों की घोषणा होगी।

• राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए सीईटी की कट ऑफ कितनी रहेगी ?

Ans. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए सीईटी कट ऑफ आपको पैराग्राफ में ऊपर बता दी गई है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में दौड़ कितने किलोमीटर होगी व कितना समय दिया जाएगा ?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ होगी इसके लिए 25 मिनट का समय दिया जाएगा

Note:– अभ्यर्थी अभी से दौड़ की तैयारी प्रारंभ कर देवें । गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें । पानी भरपूर पीएं। अच्छी एवं स्वास्थ्य वर्धक डाइट लेवे। स्वास्थ्यवर्धक जूस (गाजर, पालक, चुकंदर, मौसमी) पीएं । अधिक से अधिक डिप्स लगाने का प्रयास करें। दौड़ते समय अच्छे स्पोर्ट्स शूज पहने। दौड़ से पहले बॉडी वार्म अप करें तथा दौड़ समाप्त होने के पश्चात भी हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें। रोजाना दौड़ का अपना समय नोट करें तथा सुधार के प्रयास करें । कोशिश करें कि उपयुक्त ग्राउंड में ही दौड़ने का अभ्यास हो ताकि किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना न रहे। जिन्हें दौड़ में कोई समस्या हो वह ग्रुप में दौड़ने का अभ्यास करें । दौड़ते समय बातचीत ना करें। ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए भी ग्राउंड में दौड़ने का अभ्यास किया जा सकता है । सभी की दौड़ का अपना तरीका होता है बीच बीच मे मुंह खोल कर भी दौड़ सकते हैं। दौड़ते समय मुंह तथा नाक दोनो से श्वास ले सकते हैं जैसे आपको सहूलियत हो। दौड़ते समय हल्का सा आगे की तरफ झुके रहने से भी फायदा मिलता है। जिनके घुटने में पूर्व की कोई चोट लगी हो वह दौड़ते समय नी कैप का प्रयोग करें । डाइट में दूध ,अंडे ,पनीर, मीट आदि का प्रयोग करें। Rajasthan Police CET cut off marks 2023
अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करें एवं राजस्थान सरकार की इस प्रतिष्ठित सेवा में कैरियर बनाने का सुअवसर प्राप्त करें
शुभकामनाएं 💐 rajvacancy family

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment