WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Police physical test required document 2022: राजस्थान पुलिस फिजिकल के लिए आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan Police physical test required document 2022: राजस्थान पुलिस फिजिकल के लिए आवश्यक दस्तावेज राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए शारीरिक परीक्षण के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। फिजिकल टेस्ट विभिन्न संभाग मुख्यालयों पर आयोजित किया जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की संपूर्ण जानकारी इस पैराग्राफ में नीचे बताई जा रही है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 5th RAC जयपुर का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक पेज के नीचे दिया गया है

Rajasthan Police physical test required document 2022 details

Rajasthan Police physical test required document 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती तीन चरण की प्रक्रिया के माध्यम से पूरी की जाती है। जिसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा उसके बाद शारीरिक परीक्षण और उसके बाद मेडिकल व दस्तावेज सत्यापन। उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा तय की गई मापदंडों के अनुसार उत्तीर्ण होने की आवश्यकता होती है।

departmentRajasthan Police
postconstable GD/driver and technical
stateRajasthan
physical detailsPMT, PET and medical
websitewww.police.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण एक पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय कार्यक्रम में से एक। इसलिए क्वालीफाई करने के लिए पहले से सभी मापदंडों के बारे में पता होना जरूरी है। शारीरिक परीक्षा में तीन चरण शामिल है।

Rajasthan Police physical test required document 2022 physical date

Rajasthan Police physical test required document 2022:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 9 नवंबर 2022 तक करवाया जाएगा। राजस्थान पुलिस फिजिकल डेट 2022 नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan Police physical test required document 2022 latest news

Rajasthan Police physical test required document 2022 latest news: राजस्थान पुलिस का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान पुलिस के लिए फिजिकल डेट घोषित कर दी गई है।आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने फिजिकल के लिए 6 ग्राउंड निर्धारित कर दी है जिनके अंदर राजस्थान पुलिस फिजिकल करवाया जाएगा। मैं आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस फिजिकल का आयोजन जयपुर जोधपुर अजमेर बीकानेर कोटा उदयपुर अलवर में आयोजित करवाया जाएगा।

Rajasthan Police physical test required document 2022 for PET& PST

Rajasthan Police physical test required document 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट(PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET) और मेडिकल टेस्ट होना है।

PMT – physical measurement test

PET – physical efficiency test

medical examination

विशेष योग्यता हेतु आवंटित अंक –

Rajasthan police constable Bharti 2022 physical eligibility test

Rajasthan Police physical test required document 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल पात्रता मानदंड ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है जिसके तारीख 28 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर 2022 तक है।

Rajasthan Police constable Bharti 2022 physical measurement test (PMT)

Rajasthan Police physical test required document 2022: फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट फिजिकल टेस्ट का पहला चरण है जहां उम्मीदवार का मूल्यांकन वजन ऊंचाई और सीना के माप जैसे भौतिक मापदंड के अनुसार किया जाता है। उम्मीदवारों को और राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा तय की गई निम्नलिखित मानकों के अनुसार अहर्ता प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

hight

  • पुरुषों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर ।
  • महिलाओं के हाइट 152 सेंटीमीटर।

Chest

  • पुरुषों के लिए सीना 81 से 86 सेंटीमीटर।
  • महिलाओं के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है।

weight

  • पुरुषों के लिए वजन लागू नहीं है।
  • महिलाओं के लिए वजन 47.5 किलोग्राम होना जरूरी है।

सहरिया के लिए –

hight

  • पुरुषों की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
  • महिलाओं की ऊंचाई 145 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

chest

  • पुरुषों के लिए सीना 74 से 79 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
  • महिलाओं के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है।

Weight

  • पुरुषों के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है।
  • महिलाओं के लिए वजन 43 किलो होना जरूरी है‌।
Rajasthan police constable physical standards (pst)categorysahariya tribal
heightMale– 168 cm
Female – 152 cm
male – 160 cm
Female – 145 cm
chestmale – without expansion – 81 cm with expensive – 86 cm (minimum expansion – 5 cm)
Female – na
male – without expansion – 74 cm
With expansion – 79 cm (minimum expansion – 5 cm)
Female – na
weight male – not applicable
Female – 47.5 kg
male – not applicable
Female – 43 kh

Rajasthan police constable Bharti ke liye physical efficiency test (PET)

Rajasthan police constable Bharti physical efficiency test (PET) : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जिसमें समय के अनुसार नंबर दिए जाएंगे जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है। यह लिखित परीक्षा चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों की गति और ताकत की जांच करेगा। उम्मीदवारों को नीचे दीदी समयावधि के भीतर 30 नंबर की है पीईटी परीक्षा पूरी करनी होगी।

:Rajasthan Police physical test required document 2022:

Rajasthan police constable Bharti ke liye time aur distance: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की विभिन्न श्रेणियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने की समय अवधि और अंक नीचे दी गई टेबल में वर्णित है।

Rajasthan police constable Bharti distance and running time:

Rajasthan police constable Bharti distance and running time: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 5 किलोमीटर दौड़ को निम्न समय अंतराल में पास करने पर अलग-अलग नंबर दिए जाएंगे जिसका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है।

post nameMalefemaleEx. servicemanSC ST for the tribal se plan area (tsp)marks
constable GD and police telecom25 minute35 minutes30 minutes3030
constable driver and band25 minutes35 minutes30 minutes30 minutes20

Rajasthan Rajasthan police constable medical test

Rajasthan police constable medical test: अंतिम अधिसूचना के अनुसार पीटी के बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए चिकित्सा परीक्षा होगी उम्मीदवारों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। चिकित्सा परीक्षा सरकारी चिकित्सालय के एक बोर्ड द्वारा होगी जो विभिन्न मापदंडों को चेक करेगा।

  • अभ्यर्थी की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए बिना चश्मे के।
  • अभ्यर्थी किसी भी मानसिक या शारीरिक विकार या रोग से पीड़ित नहीं होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को रतौंधी, घुटने में चोट,वेरीकोज,वेंस,कलर ब्लाइंडनेस, प्लेट फुट या शरीर में विकृति जैसी कोई स्थिति नहीं होनी चाहिए।

Rajasthan police constable Bharti 2022 required physical documents detail

Rajasthan police constable Bharti 2022 physical documents detail: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षा पर मेडिकल पास करने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन करवाने होते हैं। आपको कौन कौन से दस्तावेज साथ लेकर जानी है जिसकी संपूर्ण लिस्ट हम यहां पर आपको नीचे पैराग्राफ में उपलब्ध करवा रहे हैं। भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आप इन दस्तावेजों की पूर्ति अवश्य कर ले। अन्यथा इन दस्तावेजों के अभाव में आपको भर्ती परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र में आयु कितनी है तो)
  • अभ्यर्थी यदि अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी/आर्थिक पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तो प्रथम श्रेणी दंडनायक के समकक्ष अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक यदि राजकीय कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र एवं नियोक्ता या विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक यदि कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गए मृतक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का आश्रित है तो उसकी संतान होने का प्रमाण पत्र।
  • अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण पत्र एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किए गए चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होनी चाहिए।
  • भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी/डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/पेंशनर प्रमाण पत्र।
  • टीएसपी या सहरिया क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र।
  • निर्धारित परीक्षा शुल्क में छूट ली है तो मूल आवेदन पत्र की फोटो प्रति एवं आय का प्रमाण पत्र लाना जरूरी होगा।
  • आवेदक से संबंधित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरांत निर्धारित आवेदन पत्र भरवा जाएगा जिसमें चिपकाने के लिए सेम के दो (4.5 * 3.5) के रंगीन फोटो।
  • विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षमअधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • कांस्टेबल ड्राइवर रितु स्थई ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी या एचएमवी) की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
  • एनसीसी/होमगार्ड्स/पुलिस से संबंधित विषय में डिप्लोमा या उपाधि प्राप्त करने के प्रमाण पत्र।

Rajasthan police constable Bharti physical test PDF download link

Rajasthan police constable physical date 2022 (notice)Click here
Rajasthan Police physical test details PDFclick here
Rajasthan police official websiteclick here
join WhatsApp group click here
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की संपूर्ण जानकारी के लिए 👉click here

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 5th RAC jaipur का फाइनल रिजल्ट जारी — Downlod PDF

facts –

  1. राजस्थान पुलिस का फिजिकल टेस्ट कब होगा ?

उत्तर- राजस्थान पुलिस के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 9 नवंबर तक आयोजित होगा।

2. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभ्यर्थियों के लिए कितनी ऊंचाई होती है ?

उत्तर- अगर आप जनरल/ओबीसी/एससी केटेगरी के उम्मीदवार है तो आपकी हाइट कम से कम 168 सेंटीमीटर होना जरूरी है अगर आप एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपकी हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

3. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दौड़ कितनी करनी होती है ?

उत्तर- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है जिसके लिए अलग-अलग समय अलग-अलग दिए जाते हैं।

4. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए सीना कितना चाहिए होता है ?

उत्तर -राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 81 से 86 सेंटीमीटर होना जरूरी होता है।

5. राजस्थान पुलिस भर्ती में फिजिकल में क्या क्या होता है ?

उत्तर -राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफल होने के लिए सारी 10th की परीक्षा में सफल होना जरूरी होता है जहां पुरुष व्यक्ति को 25 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ को पूरा करना जरूरी होता है। जिसके लिए अलग-अलग मार्क्स दिए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment